अंबानी के बेटे के विवाह समारोह में लगा नामचीन हस्तियों का जमघट

  
Last Updated:  July 13, 2024 " 07:37 pm"

संगीत, बॉलीवुड के साथ राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां भी रहीं मौजूद।

प्रधानमंत्री और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना।

ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू यादव हुए शामिल।

कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला ने की शिरकत।

मुंबई : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत व राधिका की शादी शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई। देश विदेश के हजारों मेहमानों ने विवाह समारोह की शोभा बढ़ाई। राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां भी नव दम्पति को आशीर्वाद देने पहुंची। सत्ता पक्ष व विपक्ष के तमाम नेता अंबानी की वेडिंग सेरेमनी में नजर आए। प्रधानमंत्री और विपक्ष के कई बड़े नेता शनिवार को आशीर्वाद कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है।

विवाह समारोह में शामिल होने वाले देश के शीर्ष विपक्षी नेताओं में टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल थे। शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी-(शरद पवार) पार्टी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले भी विवाह समारोह में मौजूद रहीं।

केंद्र में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से अनंत राधिका की शादी में शामिल होने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी में मौजूद रहे।

एनडीए पार्टी के प्रमुख नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, भाजपा नेता स्मृति ईरानी और आरपीआई नेता रामदास अठावले भी आशीर्वाद देने पहुंचे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *