इंदौर : अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रश्री कपल्स का दीपावली मिलन समारोह और अन्नकूट विजय नगर क्षेत्र स्थित एक निजी परिसर में आयोजित किया गया। ग्रुप के स्वाति- राजेश मंगल एवं शीतल- रवि अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर भगवान श्रीनाथजी, महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी माता महालक्ष्मी की महाआरती की गई। भजनों पर आधारित संगीतमय तंबोला में ग्रुप के कपल्स ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके अलावा बेस्ट ट्रेडिशनल कपल, चाइल्ड, बेस्ट डेकोरेशन छप्पन भोग और आरती की थाली सजाने जैसी रोचक स्पर्धाएं भी आयोजित की गई।
इस दौरान उपस्थित सभी कपल्स और आमंत्रितों को स्वच्छता की तरह यातायात नियमों का पालन करते हुए ट्रैफिक में भी इंदौर को नम्बर वन बनाने की शपथ दिलाई गई।
Facebook Comments