विश्व निद्रा दिवस पर वॉकेथान के जरिए नींद से जुड़ी परेशानियों को लेकर फैलाई गई जागरूकता।
इंदौर : विश्व निद्रा दिवस के अवसर पर रविवार को वॉकेथान का आयोजन किया गया। इंदौर के चिकित्सक, एनजीओ के प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने होटल मैरियट से मेघदूत गार्डन होते हुए वापस होटल मैरियट तक तेज कदमों से चलते हुए इस वॉकेथान में भागीदारी जताई। वॉकेथान का मुख्य उद्देश्य नींद के दौरान आने वाले खर्राटे, नींद ना आना, बार-बार नींद का टूटना अथवा दिन के समय सुस्ती आना इन सभी परेशानियां से निपटने के उपाय समझाना था।
वॉकेथान का शुभारम्भ डॉ. राजेश स्वर्णकार, डॉ.सलिल भार्गव, डॉ. दिलीप बालानी, डॉ. अतुल खर्राटे ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य रूप से डॉ. प्रमोद झंवर, डॉ. रवि जोशी, डॉ. दिलीप बालानी भोपाल से आए डॉक्टर लोकेंद्र दवे, डॉ. निशांत श्रीवास्तव डॉ.संजय दुबे, डॉ. शिल्पी डोसी, डॉ. निकिता समेत अनेक चिकित्सकों ने वॉकेथान में शिरकत की। इसके अलावा कैवल्य श्री नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स, ज्ञानपुष्प रिचर्स एंड चैरिटेबल फाउंडेशन समिति, शिवोदय वेलफेयर सोसायटी, श्री जी वैली के प्रतिनिधि और जन सामान्य ने भी इस वॉकेथान में हिस्सा लिया।