अटलजी के जन्मदिन पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

  
Last Updated:  December 26, 2021 " 10:00 pm"

इंदौर : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर देवी अहिल्या मंडल के बक्षीबाग में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी अद्भूत प्रतिभा के धनी थे। उनके बताए रास्ते पर चलने का कार्य हम सभी कर रहे हैं। वे मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक और सम्मोहित करने वाले कवि हृदय व्यक्ति थे। भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम पर पहुंची है उसका बड़ा श्रेय अटलजी को जाता है। अटलजी भारत की राजनीति में सर्वमान्य नेता थे। विपक्ष के नेता भी उनकी बात को सुनते और मानते थे। अटलजी जैसे राजनेता पर हमें हमेशा गर्व रहेगा।
कार्यक्रम में सुहास भगत ने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, कार्यालय मंत्री कमल वर्मा के साथ दिव्यांगजनों व गरीबों को फल और गर्म वस्त्र वितरित किए।

28 मंडलों में भी मनाई अटलजी की जयंती।

बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि नगर के सभी 28 मंडलों में एवं सभी बूथों पर अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते हुए मिठाई बांटी गई। इसी के साथ अस्पतालों में, वृद्धाश्रमों में फल व दवाई भी बांटी गई। कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों मे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।

अटल काव्यगोष्ठी का आयोजन।

रविवार शाम को भाजपा कार्यालय पर अटलजी के काव्य ग्रंथ से निकली, देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं को कविगणों द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रारम्भ में इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ कृष्णमुरारी मोघे, गोपीकृष्ण नेमा और घनश्याम शेर ने दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन कमल आहूजा ने किया।
पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने भी अटलजी जब पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस लेकर गए थे,उस प्रसंग और कारगिल युद्ध पर कविता पेश की। दिनेश पाठक हास्य कवि, कुणाल भंवर ओजस्वी कवि, अमित चौहान वीर रस कवि एवं अक्षत व्यास ने भी इस मौके पर कविता पाठ किया।
सभी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, प्रमोद टंडन, दिव्या गुप्ता, दीपक जैन, गोविंद मालू, सूरज कैरो, अंजू माखीजा, जेपी मूलचंदानी, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयदीप जैन, सोनू राठौर, गोलू शुक्ला, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, ज्योति तोमर, रचना गुप्ता, ज्योति पंडित, वीणा शर्मा, शैलजा मिश्रा, गायत्री गोगडे, सविता अखण्ड, सविता पटेल, शानू शर्मा, रत्नेश बागड़ी, कमल आहूजा, संजय मोटवानी, अजय बड़जात्या, दारासिंह सलूजा, निर्मल पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *