इंदौर : आईडीए द्वारा 45 करोड़ की लागत से निर्मित पीपल्याहाना ब्रिज को अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया है। ब्रिज के लोकार्पण समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीपल्याहाना ब्रिज अब अटल बिहारी वाजपेयी सेतु के नाम से जाना जाएगा।
ब्रिज पर गाड़ी रुकवाकर खिंचवाए फ़ोटो।
सीएम शिवराज ने पीपल्याहाना ब्रिज के लोकार्पण के बाद अगले कार्यक्रम में जाते समय ब्रिज पर काफिला रुकवाया। उन्होंने कार से उतरकर पुल का निरीक्षण किया और वहां खड़े होकर फ़ोटो खिंचवाए। फोटोग्राफर की भूमिका सांसद शंकर लालवानी ने निभाई।
सांसद लालवानी ने 5 नए ब्रिज की मांग रखी।
पीपल्याहाना पुल के लोकार्पण समारोह में सांसद लालवानी ने सीएम शिवराज के समक्ष विजय नगर, रेडिसन, रोबोट चौराहा, खजराना और आईटी चौराहे पर 5 नए ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी। सीएम शिवराज ने इसपर अपनी सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्दी ही इस बारे में निर्णय ले लिया जाएगा।