इंदौर : प्रेस्टीज समूह और सोपा के चेयरमैन, समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ. डेविश जैन को अटल शास्त्र मार्केनोमी अवॉर्ड -2022 से नवाजा जाएगा। उन्हें यह अवार्ड doyen of the industry and economy felicitation कैटेगरी में दिया जा रहा है।
आगामी 30 नवंबर 2022 को मुंबई के IMC chamber of commerce के सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में डॉ. डेविश जैन इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे।
बता दें कि डॉ. डेविश जैन ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग कॉलेज, पब्लिक स्कूल सहित कई सौगातें दी हैं। जल्द ही वे प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी भी शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें यह अवार्ड मार्केनॉमी फाउंडेशन, मुंबई की ओर से उद्योग और अर्थव्यवस्था में महती योगदान के लिए दिया जा रहा है।
Facebook Comments