इंदौर : इंदौर शहर का नया रेलवे स्टेशन भव्य स्वरूप में बनेगा। 07 मंजिला यह स्टेशन हर मायने में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व हाईटेक होगा। इसका का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वेयर फ़ीट होगा जबकि वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50 हजार स्क्वेयर फ़ीट है।
सांसद शंकर लालवानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नया स्टेशन इंदौर की आगामी 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
सांसद लालवानी ने बताया कि नए रेलवे स्टेशन के निर्माण पर पहले चरण में 495 करोड़ रु खर्च होंगे। वर्ष 2027 में यह स्टेशन ऑपरेशनल होगा।
लालवानी ने बताया कि नया स्टेशन सर्वसुविधायुक्त होगा। इसमें 26 लिफ्ट व 17 एस्केलेटर लगे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को इसका वार्चुअल शिलान्यास करेंगे।
Facebook Comments