अधिवक्ता जैन पिता – पुत्रों का आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने

  
Last Updated:  March 16, 2025 " 08:58 pm"

इंदौर : जिन जैन पिता-पुत्र अधिवक्ताओं को लेकर पुलिस – वकीलों में टकराव हुआ,उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इन पिता-पुत्रों पर यह पहला केस नहीं है, इसके पहले भी उन पर आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। अधिवक्ता अरविंद जैन पर एमजी रोड थाने पर अपराध क्रमांक 229/18, 359/19, परदेशीपुरा में 670/2008 और आष्टा जिला सीहोर में 123/24 में केस दर्ज है। इनमें मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं दर्ज होना बताई गई हैं। अधिवक्ता अरविंद जैन के पुत्र अपूर्व जैन को अपराध क्रमांक 229/18, 359/2019 में आरोपी बताया गया है।इसके अलावा उस पर परदेशीपुरा थाने में भी अपराध क्रमांक 159/2015 दर्ज है।दूसरे पुत्र अर्पित जैन के खिलाफ आष्टा जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 123/2004 और एमजी रोड पर 359/2019 के केस दर्ज हैं। इस बीच तुकोगंज टीआई को नशे में होने के मामले में भी क्लीन चिट मिली है। मेडिकल जांच और ब्रीद एनालाइजर मशीन से की गई जांच में उनके नशे में नहीं होने की पुष्टि हुई। बता दें कि शनिवार को हुए पुलिस – वकील विवाद में वकीलों ने टीआई जितेंद्र सिंह यादव पर नशे में होने का आरोप लगाया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *