अनुमति से ज्यादा जगह पर मेला लगाने को लेकर आईडीए ने आयोजकों को थमाया नोटिस

  
Last Updated:  June 9, 2023 " 06:25 pm"

27 लाख रुपए जमा करने का थमाया नोटिस।

विजय नगर चौराहा स्थित आईडीए की जमीन पर चल रहा है मेला।

इंदौर : विजयनगर पर चल रहे समर कार्निवल मेले के आयोजकों को इंदौर विकास प्राधिकरण ने 27 लाख से अधिक रूपये जमा करने का का नोटिस थमा दिया है। प्राधिकरण ने धोखा देकर करीब एक एकड़ जमीन पर मेला लगाने वाले आयोजको को तीन दिन में जीएसटी सहित बकाया धन राशि जमा करने को कहा है।

बता दें कि विजय नगर चौराहे पर मेला आयोजको ने करीब एक एकड़ जमीन पर कमर्शियल मेला लगा रखा है। आयोजको ने मात्र पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन का दो लाख पंद्रह हजार रुपए किराया जमा कर 43 दिनों के लिए अनुमति प्राप्त कर ली। गोलमाल की शिकायत पर प्राधिकरण के सीईओ ने टीम भेजकर मेला स्थल की नपती करवाई तो पूरा मामला सामने आया।

प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी वर्ग-2 ने आयोजको को 05 जून को प्रेषित किए पत्र में कहा कि आपके द्वारा 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन किया जा रहा है,इसलिए तीन दिन में रूपये 27,34,902/- जीएसटी अतिरिक्त जमा करें अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विजयनगर पर प्राधिकरण की जो जमीन है उसका क्षेत्रफल लगभग एक लाख वर्गफीट है। जमीन बेशकीमती है। 50 हजार वर्गफीट पर मेला लगा हुआ है। मेले में प्रवेश के लिए 30 रुपए की फीस तय है। इसके अलावा झूले का किराया अलग। शाम 4 से रात 11 बजे तक मेला चलता है। इस दौरान 3000 से अधिक लोग मेला देखने आते हैं। जिनके माध्यम से मेला संचालकों को रोजना डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो रही है। पार्किंग का शुल्क भी तय है। जो अलग है। दुकानदारों से भी पैसे लिए गए हैं। दूसरी तरफ प्राधिकरण को महीनेभर चलने वाले इस मेले से किराए के तौर पर बमुश्किल एक लाख रुपए मिलना है। बाकि पूरी कमाई आयोजकों की होगी। किराया कम देने के लिए मैदान का कुछ हिस्सा ही किराए पर लिया गया और उसी की अनुमति ली गई है पर मेला पूरे मैदान में लगा लिया गया है। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले ज्वाइंट व्हील बड़ा झूला, कोलंबस नाउ, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस मेरी ग्राउंड और बच्चो के आकर्षक झूले, सेल्फी जोन (एफिल टॉवर) व चाट चैपाटी भी है।

मंदिर भी बनाया है।

आयोजन समिति का दावा है कि खाटू श्याम का दरबार मेले के रूप में पहली बार सजा है। इस भव्य दरबार में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा, वहां की मिट्टी और ज्योत भी है। भक्तियुक्त माहौल बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में शामिल हो सकें। मेला स्थल पर रोजाना रात 8 बजे आरती होती है जिसमें सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को आमंत्रित किया जाता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *