अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में अवैध पिस्टल व देशी कट्टे बरामद

  
Last Updated:  February 21, 2021 " 05:28 pm"

इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फायर आर्म्स का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। इनमें 29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे सहित कुल 51 अवैध फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में औरंगाबाद (बिहार) व इंदौर सहित बड़वानी, तथा धार के सिकलीगर शामिल हैं।
आरोपी हथियारों की खरीद फरोख्त करने हेतु इंदौर में एकत्रित हुए थे। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोचा।

आरोपी ताला/चाबी की आड़ में फायर आर्म्स बनाते थे। आरोपियों ने इंदौर के सीमावर्ती जिलों सहित अन्य प्रदेशों में सैकड़ों हथियार बेचना कबूला है।
क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे बडवानी, खरगौन व धार के आपराधिक तत्व (सिकलीगर हथियार निर्माता) अवैध फायर आर्म्स का निर्माण कर उसको इंदौर में बेचने के लिये आने वाले हैं जोकि देहाती ईलाकों में जंगलों में ताला-चाबी एवं अन्य लोहे के कुल्हाड़ी/फालिया जैसे औजार बनाने की आड़ में फायर आर्म्स का भी निर्माण करते है। ये आर्म्स वे महंगी कीमतों पर इंदौर व इसके आसपास के जिलों में आपराधिक तत्वों को बेच देते है। आरोपी इंदौर के गोविंद उर्फ लाला भाट को सिकलीगर फायर आर्म्स की खरीद फरोख्त के मामले में डिलीवरी देने आने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर निगरानी रखकर घेरांबंदी की जहां पर योजना के मुताबिर सिकलीगर व अन्य खरीद फरोख्त में शामिल आपराधिक तत्व एकत्रित होने वाले थे, वहां पर पाया गया कि कुछ लोग मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाकर, अस्त्र शस्त्र को चलाकर दिखा रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर मौके से प्रकाश पिता प्यार सिंह सिकलीगर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड़ बड़वानी, गोविंद उर्फ लाला भाट पिता स्व.विकास भाट उम्र 39 वर्ष निवासी 29/3 आलपुरा जूनी इंदौर, पियूष पिता विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी उर्दीना तहसील, थाना बरून जिला औरगांबाद बिहार हाल मुकाम बरला रोड जिनिंग के सामने सेंधवा जिला बड़वानी, रवि सोलंकी पिता छगन सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बारिया गंधवानी जिला धार और राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान सिंह भाटिया उम्र 26 वर्ष निवासी 640 निरंजनपुर खालसा चौक इंदौर को धर- दबोचा।
मौके पर आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 51 फायर आर्म्स व कारतूस के साथ 5050 रूपये और विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 05/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *