अपना लॉगिन व ट्रेडिंग पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें..

  
Last Updated:  January 25, 2025 " 05:56 pm"

अनुसंधान कर ही निवेश करें…

टीपीए और सीए शाखा इंदौर के संयुक्त सेमिनार में बोले वक्ता।

इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, इंदौर व इंदौर सीए शाखा द्वारा सयुंक्त रूप से “फंडामेंटल्स, डूस एंड डाँट्स इन शेयर मार्केट” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गयाl
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे पी सराफ ने कहा कि कभी भी अपना लॉगिन एवं ट्रेडिंग पासवर्ड किसी को शेयर न करें। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में इन एवं आउट सभी पेमेंट बैंकिंग चैनल से ही होते हैं अतः किसी के भी साथ इस संबंध में कैश ट्रांजैक्शंस न करें।
टीपीए के मानद सचिव सीए डॉ अभय शर्मा ने बताया कि शेयर बाजार में थोड़े थोड़े निवेश से एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मार्केट में ट्रेडर नहीं निवेशक बनें। कभी भी मार्केट का प्रीडिक्शन करने की गलती न करें, क्योंकि मार्केट को कोई भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकता।

वक़्ता सुनील न्याती ने बताया कि मज़बूत कंपनियों में निवेश करें। किसी भी शेयर को क्रय करने के पहले उसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स ग्रोथ प्रोस्पेक्टस, रिलीवेंट फैक्टर्स एवं बोर्ड रिपोर्ट का विश्लेषण अवश्य करें। अर्थात् किसी भी सूचना या टिप पर भरोसा न करें, स्वयं अनुसंधान करें और अपने अध्ययन पर ही भरोसा करें। उन्होंने निवेश में विविधता लाने (Diversification) की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ताकि जोखिम को कम किया जा सके।
वक्ता संतोष मीना ने बताया कि विश्वसनीय मध्यस्थों के साथ काम करें। किसी एक सेक्टर के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उस सेक्टर में निवेश का निर्णय न लें । कम कीमत वाले शेयर हमेशा लाभदायक नहीं होते।उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में पूर्ण समझदारी से निवेश का निर्णय लें; आवेगपूर्ण फ़ैसले न लें। बाज़ार की अफ़वाहों/ रूमर्स पर विश्वास कर नुक़सान उठा सकते हैं । एक अच्छी निवेश योजना बनाएं और उस पर टिके रहें। बदलती परिस्थितियों के मुताबिक अपनी रणनीति की समीक्षा करें।
सेमिनार का संचालन टीपीए के मानद सचिव सीए डॉ.अभय शर्मा ने कियाl धन्यवाद् अभिभाषण नीलेंदु दवे ने दियाl इस अवसर पर सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, सीए एवं सीनियर एडवोकेट सुमित नेमा, सीए अजय सामरिया, सीए विजय बंसल, सीए रितेश तलरेजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *