अपने बयान से पलटे ट्रंप, बोले संघर्ष विराम में नहीं की मध्यस्थता

  
Last Updated:  May 16, 2025 " 01:59 am"

खिसियाए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ से भारत में मोबाइल यूनिट नहीं लगाने का डाला दबाव।

नई दिल्ली : भारत – पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय खुद को देने वाले बड़बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत सरकार द्वारा खारिज किए जाने के बाद उन्होंने यू टर्न ले लिया। ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा कि “मैंने मध्यस्थता नहीं की बल्कि सिर्फ समस्या सुलझाने में मदद की।” खिसियाए ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे भारत में आईफोन न बनाए। वह अपना ख्याल खुद रख सकता है। बता दें कि एपल कंपनी का भारत को लेकर बड़ा प्लान है। वह अगले साल के अंत तक भारत में भारी संख्या में आईफोन का प्रोडेक्शन करना चाहती है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल अपनी यूनिट अमेरिका में ही लगाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *