इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 37 में बाम्बे हॉस्पिटल चौराहे को बाइपास को जोड़ने वाली अधूरी सड़क का सोमवार को विधायक महेंद्र हार्डिया ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल के साथ दौरा किया। अपर आयुक्त संदीप सोनी,सिटी इंजीनियर एनएस तोमर, एवं अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। विधायक महेंद्र हार्डिया के आग्रह पर निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम के जरिये इस सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। विधायक हार्डिया ने आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण के लिए जरूरत पड़ी तो वे शासन से राशि उपलब्ध करवाएंगे।
कई कॉलोनियों को होगा लाभ।
महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ और अन्य कॉलोनियों के रहवासी लम्बे समय से इस सड़क को बनवाने की मांग करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस सड़क के बन जाने से जहां यातायात सुगम होगा वहीं क्षेत्र की 20 से अधिक कॉलोनियों को भी इसका लाभ पहुंचेगा।
पहले आईडीए बना रहा था सड़क।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि पहले यह क्षेत्र नगर पंचायत में आता था। 29 गांव निगम सीमा में जुड़ने के बाद उनका क्षेत्र भी नगर निगम के दायरे में आ गया। 2007 में आईडीए ने जनसहयोग से इस सड़क का निर्माण शुरू किया था। रहवासी संघ ने 3 करोड़ रुपए भी आईडीए को दिए थे पर किसी कारणवश आईडीए ने सड़क निर्माण अधूरा ही छोड़ दिया। तभी से सड़क निर्माण पूरा करने की मांग वे करते आ रहे हैं। सड़क कोई भी बनाए, बस जल्द से जल्द इसका निर्माण हो जाना चाहिए।
विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ इस दौरे में क्षेत्र के पूर्व पार्षद संजय कटारिया, पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा और महालक्ष्मी नगर व तुलसी नगर रहवासी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजेश उदावत,पूर्व Mic सदस्य दिलीप शर्मा,क्षेत्रीय पूर्व पार्षद संजय कटारिया,एवं रहवासी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे!