अब लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश जाएगी इंदौर – देहरादून एक्सप्रेस

  
Last Updated:  January 3, 2024 " 02:00 pm"

इंदौर – देहरादून एवं लक्ष्‍मीबाई नगर – देहरादून एक्‍सप्रेस के समय में परिवर्तन के साथ टर्मिनल स्‍टेशन में परिवर्तन ।

इंदौर : यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर – देहरादून एक्‍सप्रेस एवं लक्ष्‍मीबाई नगर- देहरादून एक्‍सप्रेस, देहरादून के स्‍थान पर योगनगरी ऋषिकेश जाएगी। इसके साथ गाड़ी संख्‍या 14317 इंदौर-देहरादून एक्‍सप्रेस के टर्मिनल स्‍टेशन में परिव‍र्तन कर इसे अब लक्ष्‍मीबाई नगर से चलाया जाएगा ।

गाड़ी संख्‍या 14309 लक्ष्‍मीबाई नगर – योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस तत्‍काल प्रभाव से लक्ष्‍मीबाई नगर से 15.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(15.50/15.52), उज्‍जैन(16.55/17.20), मक्‍सी(18.45/18.50) होते हुए अगले दिन 18.45 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 14310 योगनगरी ऋषिकेश – लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस तत्‍काल प्रभाव से योग नगरी ऋषिकेश से 06.15 बजे चलकर दूसरे दिन 06.05 बजे लक्ष्‍मीबाई नगर पहुँचेगी।

गाड़ी संख्‍या 14317 एवं 14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्‍या 14310 एवं 14318 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस के लक्ष्‍मीबाई नगर स्‍टेशन के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है लेकिन इस ट्रेन के हरिद्वार के योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्‍मीबाई नगर के मध्‍य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *