तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, कई घायल।
हमलावर की भी गोली लगने से हुई मौत।
वॉशिंगटन: अमेरिकी स्टेट टेनेसी के नैशविले में अज्ञात हमलावर द्वारा एक स्कूल में अधाधुंध गोलीबारी की गई। इस घटना में तीन बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। संदिग्ध हमलावर की मौत की भी सूचना है। हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम वाचा स्कूल बताया गया है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बर्टन हिल्स पर वाचा प्रेस्बिटेरियन चर्च के वाचा स्कूल पर गोलीबारी की इस घटना में हमलावर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की।गोली लगने से उसकी भी मौत हो गई।
बता दें कि अमेरिका का गन कल्चर कई लोगों की जान ले चुका है। बीते दिनों में भी स्कूलों में गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी है।
Facebook Comments