अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  February 20, 2025 " 01:22 am"

अलग – अलग तीन मामलों में 15 लाख रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त।

इंदौर : अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर ने तीन अलग – अलग मामलों में 04 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ के साथ बंदी बनाया।

तीनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD Drugs” 20 ग्राम “Brown Sugar”, 03 दोपहिया वाहन एवं अन्य सामान सहित करीब 15 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है।

आरोपी अन्य जिलों से सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने की नियत से उनकी तस्करी करते थे।
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर पहली कार्रवाई में एम आर 4 रोड स्थित लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास एक्टिवा दोपहिया वाहन पर सवार संदिग्ध महिला व पुरुष को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनवर खान उम्र 34 वर्ष निवासी जिला देवास एवं प्रीति निवासी जिला सीहोर का होना बताया। आदतन आरोपी ड्रग्स सेवन करने का आदि होकर, स्वयं के नशे के लिए रुपयों की व्यवस्था हेतु उसने अवैध मादक पदार्थ का कारोबार और लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला। आरोपी अनवर के विरुद्ध इंदौर एवं देवास जिले में हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट,चोरी, जुआ, जान से मारने की धमकी जैसे 02 दर्जन अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों के कब्जे से 65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD drugs” , 01 Activa वाहन एवं 02 मोबाइल जब्त कर, उनके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध* कर, विवेचना में लिया गया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने दूसरी कार्रवाई को धार रोड स्थित प्रिंस कम्युनिकेशन सेंटर के सामने अंजाम दिया। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दिखा, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम,पता पूछने पर अपना उसने अपना नाम आसिफ पठान उम्र 27 वर्ष निवासी दलौदा जिला रतलाम का होना बताया। उसके कब्जे से लगभग 14.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, यामाहा मोटरसाइकिल व 01 मोबाइल जब्त कर थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी जैसे दो गंभीर अपराध रतलाम एवं मंदसौर जिले में पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी ने रतलाम से ड्रग्स सस्ते दामों पर लाकर शहर में सप्लाई करना स्वीकार किया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने तीसरी कार्रवाई में पोलो ग्राउंड BSNL ऑफिस के सामने मोटरसाइकिल पर जाते संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन जूनवाल उम्र 27 वर्ष निवासी बाणगंगा क्षेत्र इंदौर होना बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ Brown Sugar, बजाज मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी 10 वी तक पढ़ा – लिखा होकर ड्रग्स सस्ते दामों पर रतलाम क्षेत्र से लाकर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व के 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध होना भी पता चला है । उक्त घटना में आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *