सांवेर पुलिस ने जब्त की लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब

  
Last Updated:  December 30, 2021 " 08:46 pm"

इंदौर : आयशर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाला आरोपी, पुलिस थाना सांवेर की पकड़ में आया है। पुलिस ने आयशर वाहन मे खाली केरेट के पीछे छिपाकर रखी करीब 12 लाख 65 हजार 500 रुपए कीमत की 265 पेटी अवैध शराब व आयशर वाहन सहित कुल 16 लाख 65 हजार 500 रुपये का माल जब्त किया है।

उज्जैन की ओर भागते वाहन को पीछा कर पकड़ा गया।

पुलिस थाना सांवेर की टीम को दिनांक 29.12.2021 को रात 01.47 बजे के करीब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर MP13 GB 0957 लाल रंग की में अवैध शराब भरकर एक व्यक्ति क्षिप्रा से कुडाना होते हुए पंथपिपलई की ओर जाएगा। आयशर में पीछे प्लास्टिक की खाली केरेट रखी हुई हैं। मुखबिर कि सूचना पर स.उ.नि वीरेंद्र सिंह गौर द्वारा हमराह फोर्स की मदद से भुट्टा चौराहा पर नाकाबंदी की गई। कुडाना की ओर से थोडी देर बाद एक आयशर आते दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इस पर चालक उक्त वाहन को उज्जैन तरफ भगा ले जाने लगा, जिसका पीछा कर शासकीय वाहन व अन्य वाहन से करके आयशर को इंदौर पब्लिक स्कूल के पास घेराबंदी करके रोका गया। आयशर का चालक कूदकर भागने लगा, जिसे धर- दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र – 27 साल निवासी ग्राम बिजुर थाना सादलपुर जिला धार का होना बताया । आयशर के पीछे रखे केरेट को हटाकर चेक करने पर अंदर 125 पेटी देशी दुबार, 140 पेटी देशी मसाला शराब कुल 265 शराब पेटी ( 2385 लीटर ) कीमत करीब 12,65,500 रुपए रखी होना पाई गई, जिसे आयशर वाहन सहित जब्त किया गया।

जब्त की गई शराब, तस्कर बाबू डॉन उर्फ छतर सिह पिता नाथूसिंह निवासी – बडोदिया खान द्वारा भरकर आरोपी राजकुमार को पंथपिपलई किसी खेत मे ले जाने के लिए क्षिप्रा मे दी गयी थी । जिस पर से थाना सांवेर पर अपराध क्रमाकं 653/2021 धारा 34(2) आब.एक्ट का दर्ज कर आरोपी राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र – 27 साल निवासी ग्राम बिजुर थाना सादलपुर जिला धार और बाबू डॉन उर्फ छतर सिह पिता नाथू सिहं निवासी – बडोदियाखान के विरुद्ध अप्राद6 पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी छतर सिंह की तलाश की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *