खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई।
इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भण्डारित चावल के कट्टे और ट्राला जब्त किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इंदौर जिले के सांवेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रेवती रेंज के रास्ते पर चावल से भरा बड़ा ट्राला क्रमांक एम एच 20GC-3192 सहित वाहन चालक करन पिता नेपाल निवासी जिला धार को पकड़ा गया। मौके पर काम कर रहे मजदूर और ड्राइवर ने बताया कि गोदाम में अवैध भंडारित चावल सतीश अग्रवाल और संजय गुप्ता का है। गोदाम सतीश मित्तल का है। ट्राला जब्त कर पुलिस थाने में रखा गया है वहीं लगभग 800 बोरी चावल शासकीय वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदाम राऊ में जब्ती-सुपूर्दगी में दिया गया। सतीश अग्रवाल पर पूर्व में चोर बाजार अधिनियम में रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी तीन एफआईआर विभाग दर्ज करवा चुका है। वह राशन के चावल के अवैध भंडारण, क्रय -विक्रय का आदतन अपराधी है।
बताया गया कि सतीश अग्रवाल और उनकी टीम लगातार 15-20 दिन में गोदाम बदल-बदल कर काम करते थे। उपभोक्ता से गली-गली में ऑटो चालक 15 से 17 रुपए में चावल खरीदते हैं और इन्हें बेचते हैं। उपभोक्ता नि:शुल्क प्राप्त होने वाला चावल रेहड़ी वालों को खैरची और मध्यम व्यापारियों को बेचते हैं, जिसका यह अवैध व्यापार लगातार कर रहे हैं। अवैध रूप से चावल के क्रय-विक्रय, भंडारण में उपयोग किए गए गोदाम को सील किया गया है। यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राहुल शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री शिव सुंदर व्यास एवं टीम द्वारा की गई।