तीन दोपहिया वाहन, 683 लीटर अवैध मदिरा तथा 1537 लीटर महुआ लहान जब्त।
पूर्व में पंजीबद्ध अपराध में फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
इंदौर : आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करों, नियम विरुद्ध शराब विक्रय और संग्रह करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने कुल 59 स्थानों पर दबिश देकर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 59 प्रकरण पंजीबद्ध किए। इन प्रकरणों में तीन दोपहिया वाहन, 683 लीटर अवैध मदिरा (देशी, विदेशी तथा हाथ भट्टी मदिरा) और 1537 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 4 लाख 62 हजार 738 रूपये बताई गई।
इसी तरह देपालपुर के उपनिरीक्षक अमरसिंह बघेल द्वारा ग्राम बरोदा पंथ में बेटमा देपालपुर रोड पर दोपहिया वाहन मोटर साइकिल MP09NW3871 से कुल 96 पाव देशी मदिरा मसाला परिवहन करते हुए आरोपी फुलसिंग पिता बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया। मदिरा और वाहन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार पलासिया के उपनिरीक्षक राकेश सिंह मंडलोई द्वारा हाईकोर्ट चौराहे के पास दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा क्रमांक MP09ST 4050 से देशी मदिरा मसाला के कुल 120 पाव परिवहन करते हुए चालक आरोपी विकास गुर्जर पिता राजकुमार को मौके पर गिरफ्तार किया गया। मदिरा और वाहन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार वृत बालदा कॉलोनी उपनिरीक्षक मीरा सिंह द्वारा भागीरथपुरा के पुल के पास बिना नंबर का दोपहिया वाहन जुपिटर जिसका इंजन नंबर BK4EP1113484 से 100 पाव देशी मसाला मदिरा के परिवहन करते हुए पूर्व के पंजीबध्द अपराध में फरार आरोपी चालक धीरज उर्फ धीरू को मौके पर गिरफ्तार किया गया। मदिरा तथा वाहन को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।