इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना पंढरीनाथ की संयुक्त कार्रवाई मे आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर 02 अवैध फायर आर्म्स बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, आर्म्स एक्ट, जान से मारने का प्रयास जैसे गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है। आरोपी को पंढरीनाथ क्षेत्र के मच्छी बाजार कलाली के सामने से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद शादाब पटेल पिता मोहम्मद आरिफ पटेल निवासी– 135,छायादीप अपार्टमेंट, श्रीनगर एक्सटेंशन,इंदौर का होना बताया। आरोपी शादाब की तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर एवं एक पिस्टल मिलीं जिसके संबंध में वैध लाइसेंस नही होना बताया। आरोपी शादाब के खिलाफ थाना पंढरीनाथ में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Facebook Comments