इंदौर: रेसकोर्स रोड स्थित मोहता भवन परिसर में चल रहे चातुर्मास में आचार्यश्री रत्नसुन्दर महाराज के प्रवचन सुनने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। गुरुवार को धर्मसभा में अपने विचार रखते हुए आचार्यश्री ने कहा की फ़िल्म और टीवी सीरियलों में बढ़ती अश्लीलता और फूहड़ता के खिलाफ आवाज उठाना समय की जरूरत है। निर्माताओं से पूछा जाना चाहिए कि क्या वे परिवार के साथ बैठकर अपनी बनाई हुई फिल्में और सीरियल देख सकते हैं। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि वे गंदगी फैलाने वाली फिल्मों और टीवी सेरिअल्स का बहिष्कार करेंगे।
आचार्यश्री के प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक हो रहे हैं। प्रवचन स्थल को श्रीभुवन भानुसूरी प्रवचन वाटिका नाम दिया गया है।
Facebook Comments