इंदौर : अस्पतालों मेंऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नगर निगम ने अन्य कार्यो में ऑक्सीजन का उपयोग किए जाने वाले सिलेंडरों को जब्त करने का अभियान प्रारंभ किया है। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस काम के लिए 5 जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
सोमवार को चलाए गए अभियान में भमोरी, देवास नाका, स्कीम नंबर 140, भवर कुआं क्षेत्र और अन्य स्थानों पर मोटर बॉडी बनाने वालों के यहां से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए। बताया जाता है कि शहर में वेल्डिंग के काम में भी ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग बड़ी संख्या में किया जाता है। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वर्तमान में ऑक्सीजन का अन्य किसी भी काम में उपयोग पर रोक लगाई गई है।
Facebook Comments