इंदौर : केशरबाग रोड़ स्थित अहिल्या माता गौशाला जीवदया मंडल पर पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में अनेक भक्तों ने दीपदान, गोदान एवं पौधरोपण कर पुण्यलाभ उठाया। इस दौरान भक्तों ने सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कर सप्त गौमाता मंदिर में आचार्य पं. मुकेश शर्मा के निर्देशन में विभिन्न पूजन एवं अनुष्ठान भी किए।
गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया, संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि पुरूषोत्तम मास के अवसर पर गौशाला में पहले दिन से ही नियमित पूजन एवं गौसेवा के अनुष्ठान चल रहे हैं। भक्तों ने सप्त गौमाता मंदिर में सपरिवार पूजन किया और मंदिर की परिक्रमा की। बड़ी संख्या में गौ भक्त यहां सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच आकर तुलादान, गौपूजन, गौसेवा, गोदान एवं अन्न दान आदि अनुष्ठानों का पुण्यलाभ उठा रहे हैं।
Facebook Comments