आईआरसीटीसी कराएगा प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

  
Last Updated:  December 8, 2024 " 12:09 am"

21 जनवरी 2025 को इंदौर से रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन।

महाकुंभ पुण्य क्षेत्र भ्रमण नाम दिया गया है यात्रा को।

इंदौर : आईआरसीटीसी, भारत गौरव ट्रेन के जरिए महाकुंभ पुण्य क्षेत्र की यात्रा कराने जा रहा है। 05 रातें, 06 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह आध्यात्मिक पर्यटन ट्रेन दिनांक 21 जनवरी 2025 को इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। मप्र में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रानी कमलापति भोपाल, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन सभी स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं। 05 रातें 06 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति स्लीपर क्लास में 19,950 रुपए और 03 rd एसी में 27,700 रुपए चुकाना होंगे।

ये सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध :-

जनसंपर्क अधिकारी मीना ने बताया कि एलएचबी रैक की भारत गौरव ट्रेन से करवाई जाने वाली इस यात्रा में यात्रियों को आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड व ऑफ बोर्ड भोजन, यात्रा बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा, हाउसकीपिंग, टूर गाइड, स्थानीय स्तर पर ठहरने, बसों से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रयागराज में आईआरसीटीसी टेंट सिटी की व्यवस्था भी की जा रही है।

ऐसे करवा सकते हैं यात्रा की बुकिंग।

महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्री अपनी सीट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के इंदौर स्टेशन स्थित कार्यालय के नंबर 0731- 2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931723 और 8287931729 पर संपर्क किया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *