वर्ष 2025-26 के लिए डॉ. वल्लभ मूंदड़ा प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्वाचित।
इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर शाखा के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। वर्ष 2024-25 के लिए जहां डॉ.नरेंद्र पाटीदार अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं वर्ष 25-26 के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट इंदौर के प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर वल्लभ मूंदडा निर्वाचित हुए हैं।
नवगठित कार्यकारिणी मार्च में कार्यभार ग्रहण करेगी। यह कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर की 2.5 लाख सदस्यों से अधिक की अशासकीय संस्था है जो चिकित्सकों की शिक्षा, अधिकार, शैक्षिक प्रशासन और अनुसंधान प्रकाशन पर कार्य करती है। इंदौर शाखा में 2700 चिकित्सक इसके सदस्य हैं। बीते 25 वर्षों में इस संस्था में कभी चुनाव की नौबत नहीं आई। प्रतिवर्ष निर्विरोध पदाधिकारी चुने जाते रहे हैं।
Facebook Comments