इंदौर को मेडिकल हब बनाया जाना चाहिए- कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर : आयएमए इंदौर की नवीन कार्यकारिणी का पद ग्रहण समारोह मंत्री म प्र शासन कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य व अरविंदो की वाइस चांसलर डॉ. मंजू भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आईएमए के नए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, सचिव डॉ. अक्षत पांडे के साथ पदाधिकारी डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. मिलिंद शाह, डॉ. हरिप्रसाद यादव, डॉ. शेनाल कोठारी, डॉ. बृजेंद्र शेखावत, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ.विकास राठौर और सदस्यों को शपथ दिलाई।
विभिन्न विषयों पर डॉ. शैनल कोठारी, डॉ. मोहित भंडारी के व्याख्यान हुए।
इनका हुआ सम्मान :-
डॉ.के सी शर्मा, डॉ.सतीश शुक्ला, डॉ.डी के तनेजा, डॉ.विनोद भंडारी, डॉ.नटवर शारदा, डॉ. कैलाश लखोटिया, डॉ.दिवाकर शाह, डॉ.बृजबाला तिवारी और डॉ. दीपक कुलकर्णी को विभिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ एमजीएम, अरविंदो और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
स्वागत भाषण डॉ.अनिल भदौरिया ने दिया।वार्षिक जानकारी डॉ. विजय हरलालका ने दी। डॉ.दिलीप कुमार आचार्य, डॉ. संजय लोंढे, डॉ.सुमित शुक्ला ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।