आईएमए के मंच पर प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर किया सार्थक संवाद

  
Last Updated:  May 12, 2025 " 04:21 pm"

छह विषयों पर मॉडरेटर्स के साथ प्रतिभागियों ने की बातचीत।

इंदौर : आईएमए (इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन) द्वारा एलिवेटेड कंवर्सेशन्स नामक प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। IMA के मीटिंग रूम में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — “महान विचारों के लिए ऊँचे स्तर की बातचीत।”
कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें छह अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई, जिन्हें छह टेबल्स पर विभाजित किया गया था। प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में बाँटा गया और प्रत्येक विषय पर 10 मिनट की सारगर्भित चर्चा की गई। इस फॉर्मेट ने संवाद में ऊर्जा, विविधता और गहराई को जन्म दिया।इस दौरान प्रतिभागियों को अपनी असहमति दर्ज कराने की भी छूट दी गई थी।

इन विषयों पर किया गया संवाद :- युद्ध: एक यथार्थ और भविष्य की दृष्टि से विश्लेषण।
किराना से मॉडर्न ट्रांसफॉर्मेशन: बदलता उपभोक्ता व्यवहार।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स: प्रभाव और जिम्मेदारी।
इन विषयों पर चर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार आत्मविश्वास के साथ साझा किए। उन्होंने न केवल बोलने का अवसर पाया, बल्कि दूसरों के दृष्टिकोण को समझने और उनसे सीखने का भी प्रयास किया। यह पूरी कवायद नेतृत्व कौशल, तार्किक सोच, टीम वर्क और संवाद क्षमता को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
कार्यक्रम की विशेषताएँ:-
अनुभवी मेंटर्स का मार्गदर्शन
स्पीड कन्वर्सेशन के माध्यम से विचारों का तीव्र आदान-प्रदान।
विविध पृष्ठभूमियों से आए प्रतिभागियों के बीच प्रेरणादायक बातचीत।
नवाचार और खुले विचारों को प्रोत्साहित करने वाला वातावरण।
IMA का यह आयोजन केवल एक संवाद नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा मंच था जहाँ प्रतिभागियों को नई सोच, सकारात्मक ऊर्जा और नेटवर्किंग का अवसर मिला।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *