योजना क्रमांक 136 निरंजनपुर स्थित अमलतास परिसर में निर्मित हैं 1 बीएचके के 672 फ्लैट्स।
आवास मेले के जरिए बेचे जाएंगे फ्लैट्स।
लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन।
इंदौर : आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने योजना क्रमांक 136 निरंजनपुर में नवनिर्मित अमलतास परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लेट्स के विक्रय हेतु लगने वाले आवास मेले का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार मध्यम वर्गीय परिवारो को आवास उपलब्ध कराने हेतु, योजना क्रमांक 136 निरंजनपुर में नवनिर्मित अमलतास परिसर में निश्चित दर (16 लाख) पर, लॉटरी सिस्टम से 1BHK के 672 फ्लैट्स के विक्रय हेतु इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है।
प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने अधिकारियों के साथ अमलतास परिसर का निरीक्षण कर, फ्लेट्स की जानकारी प्राप्त करने आए आगन्तुकों से चर्चा की एवं उनकी अपेक्षाओं को जाना। उन्होंने उम्मीद जताई की आवास मेले के जरिए मध्यमवर्गीय परिवारों के आवास का सपना साकार होगा।