25 मार्च को पितृ पर्वत पर हनुमान चालीसा के पाठ का बनेगा विश्व कीर्तिमान

  
Last Updated:  March 21, 2023 " 04:18 pm"

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य में पितृ पर्वत पर 51 हजार भक्त करेंगे ढाई लाख हनुमान चालीसा का पाठ।

182 देशों में होगा कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण।

26 मार्च को विज्ञान भैरव और 27 मार्च को योग मित्र कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे श्री श्री रविशंकर।

इंदौर : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर 25 मार्च को इंदौर आ रहे हैं। वे यहां 27 मार्च तक रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रशिक्षक मनीष सोनी, सुनील जैन, मनोज राव, तेजवीर सिंह और मोनल पटेल भी इस दौरान मौजूद रहे।

25 मार्च को पितृ पर्वत पर 51हजार भक्त करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ।

श्री विजयवर्गीय ने बताया कि श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य में 25 मार्च को पितरेश्वर पर्वत हनुमान धाम मंदिर पर 51 हजार भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस दौरान सामूहिक रूप से करीब ढाई लाख हनुमान चालीसा के पाठ संपन्न होंगे। यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा।इस दौरान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर अपने अमृत वचनों से भी भक्तों को लाभान्वित करेंगे।इसके अलावा ख्यात वरिष्ठ गायक सुरेश वाडकर भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।आयोजन में शहर के सभी लोग शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण विश्व के 182 देशों में सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।

26 मार्च को होगा विज्ञान भैरव कार्यक्रम।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मनीष सोनी व अन्य ने बताया कि 26 मार्च को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक विज्ञान भैरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को बताई गई ध्यान की 112 गूढ़ तकनीकों के ज्ञान और ध्यान का अनुभव साधकों को कराएंगे। संभवतः ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व पंजीयन के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।।

27 मार्च को होगा योग मित्र कार्यक्रम।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 27 मार्च को सुबह 6.30 बजे से गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की मौजूदगी में दशहरा मैदान पर योग मित्र का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद श्री श्री रविशंकर महारुद्र पूजा में भी शामिल होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *