आईडीए की बोर्ड बैठक में 200 करोड़ के विकास कार्यों को दी गई हरी झंडी

  
Last Updated:  August 27, 2023 " 01:05 pm"

कन्वेंशन सेंटर के लिए होगी सलाहकार की नियुक्ति।

योजना क्रमांक 171 को समाप्त करने के बारे में शासन से लिया जाएगा मार्गदर्शन।

अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के संचालन हेतु एजेंसी की नियुक्ति।

मिलों की गणेशोत्सव समितियों को झांकी निर्माण हेतु दिए जाएंगे दो – दो लाख रूपए।

संचालक मण्डल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

इन्दौर : विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक शनिवार को जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला, उपाध्यक्ष, डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर, इन्दौर, श्रीमती हर्षिका सिंह, आयुक्त, नगर पालिक निगम, अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।

रूपये 200 करोड के विकास कार्य किए जाने का रास्ता साफ।

संचालक मंडल द्वारा मुख्यतः टीपीएस योजनाओं की मास्टर प्लान की सडकों एवं आंतरिक विकास कार्यों हेतु रूपए 137.25 करोड की निविदाएं स्वीकृत की गई। विद्युतीकरण कार्य हेतु रूपये 6.00 करोड की निविदा भी स्वीकृत की गई। योजना क्रमांक 155 में सौंदर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत रूपए 5.00 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए। स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उद्यान विकास कार्य की राशि रूपए 26.00 लाख सहित अन्य कार्य को मिलाकर लगभग रू. 200 करोड के विकास कार्यों का रास्ता साफ हो गया।

कन्वेंशन सेंटर के लिए सलाहकार की नियुक्ति।

योजना क्रमांक 172, इन्दौर में 10,000 (MAX) लोगों के बैठने की व्यवस्था हेतु कन्वेंशन सेंटर क्षमता के विकास के प्रस्ताव की तैयारी हेतु सलाहकार-सह- लेनदेन परामर्शदाता की नियुक्ति की गई। उक्त सलाहकार द्वारा इसका निर्माण किस मॉडल पर किया जाना लाभप्रद होगा, इसका परीक्षण कर प्राधिकरण को सूचित किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के संचालन, संधारण व प्रबंधन का कार्य हेतु एजेन्सी नियुक्त।

संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 94 सेक्टर-एफ में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के संचालन, संधारण व प्रबंधन कार्य हेतु निविदा प्राप्त की गई। अधिकतम निविदादाता मेसर्स देवा स्वीमिंग इन्स्टीट्यूट गुरूग्राम की निविदा स्वीकृत की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग का पुल का लोकार्पण प्रस्तावित है। लोकार्पण पश्चात् इसका संचालन प्रारम्भ किया जा सकेगा।

प्राधिकारी की वास्तविक आय का एक निश्चित प्रतिशत विविध कार्यो हेतु व्यय करने की अनुमति के लिये प्रमुख सचिव को पत्र लिखे जाने का निर्णय।

संचालक मण्डल द्वारा शहर में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, जिनमें लगातार प्राधिकरण द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है, परन्तु उनकी अनुमति के संबंध में लंबित प्रक्रिया करनी होती है। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि प्राधिकारी की वास्तविक आय का एक निश्चित प्रतिशत निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility/CSR) की भांति विविध कार्यो हेतु व्यय करने की स्थाई अनुमति प्राप्त की जाए। इस बाबद प्रमुख सचिव को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

टी.पी.एस.-2 में गैर योजना मद के तहत डेव्लपमेंट चार्जेस में से विकास कार्य किये जाने का निर्णय।

संचालक मण्डल द्वारा टी.पी.एस.-2 (व्यपगत एवं पूर्व योजना क्रमांक 165 राऊ) में गैर योजना मद के अन्तर्गत भू-स्वामियों से डेव्लपमेंट चार्जेस के रूप में वसूली की गई राशि में से राशि रूपये 5.60 करोड़ व्यपगत हुई योजना टी.पी.एस.-2 के अंतर्गत मास्टर प्लान से जुडे हुए मार्गो का विकास किए जाने का निर्णय लिया गया। बता दें कि इस हेतु अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी नगर पालिक राऊ द्वारा भी प्राधिकरण को निवेदन किया गया था।

योजना क्रमांक 171 को व्यपगत किये जाने के संबंध में शासन से मार्गदर्शन लिए जाने का निर्णय।

संचालक मण्डल द्वारा म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम-2019 के परिप्रेक्ष्य में प्राधिकारी की योजना क्रमांक 171 को व्यपगत किए जाने के संबंध में विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया कि योजना को व्यपगत किए जाने संबंधी कार्य किए जाने हेतु शासन से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। संशोधित नियम वर्ष 2020 के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

योजना क्रमांक 151 एवं 169 बी. सेक्टर-डी, सुपर कॉरीडोर स्थित स्टार्टअप पार्क की ऊँचाई (90.00 मीटर) हाइराईज भवन के मिश्रित उपयोग अंतर्गत स्थल अनुमोदन हेतु शासन से आवश्यक अनुमति लिए जाने का निर्णय।

इन्दौर विकास प्राधिकारी की योजना क्रमांक 151 एवं 169 बी, सेक्टर-डी, सुपर कॉरीडोर स्थित स्टार्टअप पार्क की ऊँचाई (90.00 मीटर) हाइराइज भवन के मिश्रित उपयोग स्थल अनुमोदन हेतु मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम (संशोधन) 2019 की धारा 28 सहपठित धारा 27 (3) के अंतर्गत शासन से अनुमति हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उक्त अनुमति मिलने पर भवन का बेहतर और ज्यादा उपयोग स्टार्ट अप कार्य में किया जा सकेगा।

योजना क्रमांक 151में सुपर कॉरिडोर उपयोग के भूखण्डों के लिए प्राप्त निविदाओं पर विचार कर निविदा स्वीकृत।

प्राधिकारी की योजना क्रमांक 151 सुपर कॉरिडोर में सुपर कॉरिडोर उपयोग के भूखण्डों के लिए प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए अधिकतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।

झॉकियों के निर्माण हेतु सहयोग राशि में बढोत्री करने का निर्णय।

प्रत्येक वर्ष की भांति इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बंद कपड़ा मिलों की गणेशोत्सव समितियों को गणेश विसर्जन चल समारोह में निकलने वाली झॉकियों को प्रोत्साहन एवं शहर की सांस्कृतिक परम्परा को जीवित रखने के उद्देश्य से कपडा मिल गणेश उत्सव समितियों को उनके आवेदन अनुसार इस वर्ष भी दिये जाने वाली सहयोग राशि रूपये 2.00 लाख प्रत्येक को दिए जाने का निर्णय लिया गया। उनके द्वारा राशि बढाई जाने वाले प्रस्ताव को पृथक से परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *