500 से अधिक बच्चों ने किया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ।
प्रमुख चौराहों पर की गई विशेष साज – सज्जा।
इंदौर : प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण परिवार द्वारा सुंदरकांड का सामूहिक पाठ आयोजित किया गया। यह आयोजन कार्यालय परिसर में ही संपन्न हुआ जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से देखा
इसी दिन शाम को शहीद पार्क में स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।
चावड़ा ने बताया कि शाम के कार्यक्रम में बच्चों ने दीपक जलाकर जय श्रीराम बनाया, जिसे ड्रोन से शूट करने पर अत्यंत मनोहारी दृश्य नजर आया। शहीद पार्क को दीपों से रोशन किया गया था।
इस आयोजन में कुछ एनजीओ ने भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि इसके अतिरिक्त इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 21 चौराहों – निरंजनपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा ,एलआई.जी चौराहा, पलासिया चौराहा, पिपलियाहाना वर्ल्ड कप चौराहा, शिवाजी प्रतिमा चौराहा, नौलखा चौराहा ,भवर कुआं चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लवकुश चौराहा, खजराना चौराहा ,फूटी कोठी चौराहा ,प्राधिकरण भवन महूनाका चौराहा ,बंगाली चौराहा, योजना क्रमांक 134 वसुंधरा कॉम्प्लेक्स,शहीद पार्क योजना क्रमांक 140, योजना क्रमांक 155 ,और गांधीनगर चौराहा पर शाम को विशेष साज सज्जा कर राम स्तुति की गई। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएं गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इसके अलावा आईडीए ने प्रमुख चौराहों पर भगवान राम के बड़े कट आउट भी लगाए थे।