दवा की दुकान संचालित करने वाली 125 महिलाओं का सम्मान।
इंदौर : प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इंदौर का दवा बाजार बहुत छोटा है जबकि कारोबार बहुत बड़ा होता है। अब एक बड़े दवा बाजार की जरूरत है। वे इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्राधिकरण की जो नई योजनाएं आ रही हैं, उसमें नए दवा बाजार के लिए जगह दिलाई जाएगी।
मंत्री विजयवर्गीय, इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन दवा बाजार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन अमरदास हाल माणिक बाग रोड पर किया गया था। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 नई नीतियां घोषित की गई है। हमारा जोर इस बात पर है कि मध्य प्रदेश से निर्यात होना चाहिए। दवा का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मध्य प्रदेश बहुत आगे है। सरकार द्वारा यह भी नीति बनाई गई है की यदि कोई दवा उद्योग निर्यात करता है तो उसे सरकार की ओर से आधा किराया दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में दवा विक्रेताओं द्वारा मानवता की सेवा की गई है। उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। यह व्यापार नहीं बल्कि मानव सेवा का कार्य है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना के समय पर जनता की सेवा करने वाले डॉक्टर को हम देवतुल्य मानते हैं। ऐसे में उस समय काम करने वाले दवा विक्रेताओं को भी यही माना जाना चाहिए। इस कार्य में महिलाओं द्वारा भी आकर काम की बागडोर संभाली जा रही है, यह निश्चित तौर पर सराहनीय है। इस दौरान शहर में दवा की दुकान का संचालन करने वाली 125 महिलाओं का सम्मान किया गया। प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए संगठन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बढ़ते कारोबार को देखते हुए नए दवा बाजार की जरूरत पर जोर दिया।
कार्यक्रम में निर्मल जैन, धर्मेंद्र कोठारी, जितेंद्र परवानी, धर्म प्रकाश राठी, अखिल पसारी, सुभाष जैन, मनोज जैन, अरविंद अजमेरा, अनूप जायसवाल, आलोक साबू, प्रीतेंद्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के केमिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौतम चंद सिंह, ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंघल, मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के पी आई एस कमेटी के चेयरमैन गोविंद पसारी भी मौजूद रहे।