इंदौर : ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 04 आरोपी, क्राइम ब्राँच इंदौर की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए हैं।
IPL के मुंबई इंडियंस v/s कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में आरोपी, ग्राहकों से सट्टा लगवा रहे थे।आरोपियों द्वारा जूनी इंदौर क्षेत्र के खातीवाला टैंक स्थित मकान में, वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से
ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाया रहा था। पकड़े गए आरोपियों के नाम जमुनादास तलरेजा पिता हरिराम निवासी 63एम खातीवाला टैंक, पीयूष तलरेजा पिता भगवानदास निवासी खातीवाला टैंक, दीपक तलरेजा पिता भगवानदास निवासी अमितेश नगर और जयेश तलरेजा पिता विजय निवासी न्यू द्वारकापुरी, इंदौर होना बताए गए। आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 14 मोबाइल,01 LED टीवी, रू 33,000/–नगद, कैलकुलेटर एवं लाखो का सट्टे का हिसाब बरामद किया गया।
आरोपियों ने सट्टे की मास्टर आईडी पर 10% और एजेंट आईडी पर 5% कमीशन प्राप्त करना स्वीकार किया।
थाना जूनी इंदौर में चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट ,420, 12b भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा चला रहे पिता – पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: May 10, 2022 " 09:23 pm"
Facebook Comments