इंदौर : दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के इंदौर में विहार के साथ सांवेर रोड स्थित रेवती रेंज के लिए विहार की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई।
मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा की महाराज जी इंदौर से रेवती रेंज के लिए जहाँ से भी विहार करे वहां के पूरे मार्ग का नवीनीकरण करें। लाइट, पानी, सुरक्षा, ट्रेफिक की व्यवस्था दुरूस्त हो और पूरे मार्ग की साफ-सफाई तुरंत करवाई जाये।
श्री सिलावट ने चलित एटीएम की व्यवस्था करने और महाराज जी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए बसों का भी प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर लोकेश जाटव, निगमायुक्त आशीष सिंह, आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, दिगम्बर जैन सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ के राहुल सेठी, दयोदय फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के सिंपल जैन, संजय जैन मैक्स, राजेंद्र जैन वास्तु एवं समाज के वरिष्ठजन भी बैठक में मौजूद थे।
शहर के अनेक मंदिर क्षेत्र को मिलेगा लाभ।
ऐसा माना जा रहा है की आचार्य श्री और पूरे संघ का सान्निध्य शहर के मंदिर क्षेत्र वाली कालोनियों को मिल सकता है। कारण की आचार्यश्री जब से इंदौर आए है तभी से प्रतिदिन शहर के अलग-अलग मंदिर के पदाधिकारी उनसे विनय कर रहे हैं कि आचार्य श्री और पूरा संघ उनकी कॉलोनी में ज़रूर आए।