इंदौर: पुलवामा में गुरुवार शाम आतंकियों के कायराना हमले में बड़ी तादाद में जवानों की शहादत ने पूरे देश में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। आक्रोश से भरे लोग सड़कों पर उतरकर आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। आम जनता, संत समाज, राजनीतिक और सामाजिक संगठन सभी एक स्वर में सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह जवानों की शहादत का बदला ले।
संत समाज ने आतंकवाद का पुतला फूंका।
सिद्ध शक्ति पीठ मां काली मंदिर के महंत कमलेश दास की अगुवाई में संत समुदाय ने बंगाली चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका। पुलवामा में आतंकी हमले का कड़ा विरोध करते हुए संतों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। इस मौके शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश।
हिंदूवादी संगठन वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ा गणपति चौराहे पर जमा हुए। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। गुस्से में भरे कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह जवानों की शहादत का बदला दो गुने आतंकियों को मारकर लें।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च
इंदौर के श्रमिक क्षेत्र में विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी के साथ उन्होंने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही।मार्च की समाप्ति पर आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया।
इसीतरह युवक कांग्रेस और भाजयुमो ने भी पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शहीद जवानों को नमन किया।