जूनी इंदौर स्थित ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया गया शव।
मंत्री तुलसी सिलावट सहित पक्ष, विपक्ष के नेता, संत महात्मा और समाजबंधु बड़ी तादाद में हुए शामिल।
आरएसएस के पदाधिकारियों ने भी स्व. नथानियाल को दी श्रद्धांजलि।
इंदौर : पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में इंदौर के सुशील नथानिएल भी शामिल हैं। वे पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। बुधवार रात उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से इंदौर लाया गया था, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। गुरुवार को स्व. सुशील नथानियल की पार्थिव देह नंदानगर स्थित संत जोजफ चर्च ले जाई गई। वहां प्रार्थना के बाद जूनी इंदौर स्थित ईसाई कब्रिस्तान में ईसाई परंपरा के अनुसार दफनाया गया। मंत्री तुलसी सिलावट प्रदेश सरकार की ओर से शवयात्रा में शामिलहिए और स्व. नथानियल की शवपेटिका को कंधा दिया। इस दौरान बीजेपी – कांग्रेस के कई नेता, समाजसेवी, विभिन्न धर्मों के आचार्य और बड़ी संख्या में ईसाई समाज व अन्य समाजों के लोग मौजूद रहे।
आरएसएस ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि।
संघ के मालवा प्रान्त सह कार्यवाह श्रीनाथ गुप्ता एवं इन्दौर विभाग कार्यवाह रितनेश रघुवंशी भी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये इन्दौर के सुशील नथानिएल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने जूनी इन्दौर कब्रिस्तान में पहुंचकर स्व. नथानियल को श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के पदाधिकारियों ने नथानिएल परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए इस कठिन परिस्थिति में परिवार को सान्त्वना प्रदान की।