आदर्श आचरण संहिता सहित प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से करवाया जाएगा पालन

  
Last Updated:  October 11, 2023 " 06:34 pm"

विधानसभा निर्वाचन-2023

स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न।

इंदौर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी संबंधितों से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दलों की स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, ग्रामीण क्षेत्र के एसपी श्री सुनील मेहता, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, श्रीमती सपना लोवंशी, रोशन राय, श्रीमती निशा डामोर, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी और स्टेण्डिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, पेड न्यूज सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि इनका हर हाल में पालन किया जाये। निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सभी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाने के लिए इंदौर शहरी क्षेत्र में 14 दल बनाये गए हैं। सभी नगर परिषदों और ग्राम पचायतत वार एक-एक दल बनाए गये हैं। इसके साथ ही वीडियो टीम भी बनाकर निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी रखी जा रही है। कन्ट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा कि जिले में मोटरयान अधिनियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी आयोजन विधिवत अनुमति लेकर ही किये जाएं।
हर विधानसभा में वीडियो टीम रहेगी।

डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में सी-विजिल तथा सुविधा एप्प और अन्य पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में कहा गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें। विभिन्न प्रावधानों का पालन करें। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों के क्रियान्वयन पर भी निगरानी रखी जायेगी। उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों मे रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों देपालपुर, डॉ. अम्बेडकर नगर महू और सांवेर के नामांकन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में लिये जायेंगे। शेष विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में लिये जायेंगे। जिले में राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों आमसभा, रैली सहित अन्य कार्यक्रमों और हेलीकॉप्टर अन्य वाहन तथा लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति के लिये बनाये गये सिंगल विन्डो और शिकायतों के निराकरण के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम की जानकारी भी दी गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *