सांवेर में मंत्री सिलावट ने सवा करोड़ रुपए लागत की नल- जल योजना का किया लोकार्पण

  
Last Updated:  February 9, 2023 " 10:39 pm"

ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं की बरसों पुरानी समस्या हुई निराकृत।

अब पानी के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

इंदौर : इंदौर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को विकास यात्रा के दौरान सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाल कांकरिया में लगभग सवा करोड़ रुपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया। इस ग्राम में ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को बरसों पुरानी समस्या से निजात मिल गई है। ग्रामीणों को अब अपने ही घर में नल से शुद्ध जल मिलने लगा है।

बताया गया कि इस गांव में लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से नल जल योजना स्थापित की गई है। यहां पानी की टंकी बनाई गई है। पाइप लाइन बिछाकर हर घर में कनेक्शन दिया गया है। इस गांव में लगभग सवा 600 परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। इस कनेक्शन के माध्यम से उन्हें प्रतिदिन जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। अपने घर में शुद्ध जल मिलने से ग्रामीण खुशियों से सराबोर है। उनका कहना है कि हमारी वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो गई है। अब हमें पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। गांव में रहने वाले हरिशंकर, ओम प्रकाश, मांगीलाल,भारत, सोहनलाल सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अब हमें शुद्ध पानी मिल रहा है। पहले यहां बोरिंग का पानी पीने योग्य नहीं था। महिलाएं भी परेशान रहती थी। उन्हें दूर से पानी सिर पर उठाकर लाना पड़ता था। अब इस समस्या से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रति आभार जताया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *