इंदौर : पुलिस अधीक्षक, रेल कार्यालय इंदौर में जीआरपी के आदर्श थानों के आउटर, क्राइम सेल व प्रीपेड बूथ में ड्यूटी करने वाले अधि./ कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। सुधीर कुमार शाही, विशेष पुलिस महानिदेशक रेल म.प्र. भोपाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बता दें कि रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार रेल पुलिस की तीनों इकाई भोपाल, जबलपुर व इंदौर के थाना क्रमशः जीआरपी थाना भोपाल, जीआरपी थाना जबलपुर व जीआरपी थाना उज्जैन को आदर्श जीआरपी थाना घोषित किया गया है। इसी कड़ी में आदर्श थानों में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारी जो आउटर ड्यूटी, क्राइम सेल ड्यूटी व प्रीपेड बूथ डयूटी करते है उनकी कार्य शैली एवं कर्तव्य निर्वहन को बेहतर बनाने के लिए यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक एक व दो सितंबर को आयोजित किया गया है।जीआपी थाना उज्जैन से 06, जीआरपी थाना भोपाल से 07 व जीआरपी थाना जबलपुर से 09 कुल 22 अधिकारी/कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित हुए है ।
प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में सुधीर कुमार शाही, विशेष पुलिस महानिदेशक रेल म.प्र. भोपाल ने प्रशिक्षण के महत्व व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा, आउटर, क्राइम सेल व प्रीपेड बूथ में ड्यूटी रत कर्मचारियो का प्रशिक्षण क्यो महत्वपूर्ण है के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति, पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा प्रशिक्षण के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया। राजेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।