इंदौर: इस बार के विधानसभा चुनाव में जय आदिवासी युवा संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा रही है। शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब में अपनी बात कार्यक्रम में जयस के नेता हीरालाल अलावा और गोंगपा के बलबीर सिंह ने शामिल होकर अपनी बात रखी
गोंगपा के बलबीर सिंह का कहना था कि उनकी पार्टी आदिवासियों के हितों की रक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन हो गया है। मालवा- निमाड़ में हम जयस के साथ मिलकर लड़ेंगे।
जयस के हीरालाल अलावा का कहना था कि 70 सालों में आदिवासी समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ उनतक नहीं पहुंच पाता है। लगातार आदिवासियों का विस्थापन हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं उन्हें उपलब्ध नहीं हैं। प्रमुख दलों के नेता वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसीलिए जयस राजनीति के मैदान में उतरा है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उनका कहना था कि कम से कम 15 सीटों की मांग उन्होंने की है।
कार्यक्रम में सवाल- जवाब का दौर भी चला।
आदिवासियों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे जयस- गोंगपा
Last Updated: October 27, 2018 " 01:50 pm"
Facebook Comments