इंग्लैंड की गेरार्ड टाऊन काउंसिल की महापौर ने इंदौर की स्वच्छता को सराहा

  
Last Updated:  February 23, 2025 " 11:17 pm"

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर में स्वच्छता को लेकर किए गए नवाचारों की दी जानकारी।

गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर हैं प्रेरणा भारद्वाज।

इंदौर : शहर में किए जा रहे स्वच्छता नवाचारों की गूंज सात समंदर पार भी सुनाई दे रही है। यही कारण है कि इंदौर की स्वच्छता का अवलोकन और अध्ययन करने गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर प्रेरणा भारद्वाज, इंदौर पहुंची। महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भेंट करने के बाद उन्होंने महापौर व निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंदौर की स्वच्छता का निरीक्षण किया। महापौर भार्गव ने उन्हें स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों और नवाचारों के बारे में इंग्लैंड की गेरार्ड क्रॉस टाऊन काउंसिल की मेयर प्रेरणा भारद्वाज को विस्तृत जानकारी दी। विधानसभा पाँच के वार्ड 37 के क्लासिक पूर्णिमा पार्क कॉलोनी में निरीक्षण के बाद मेहमान मेयर प्रेरणा भारद्वाज ने कहा की हमारे शहर में सात दिन में एक बार कचरा कलेक्शन किया जाता है लेकिन इंदौर में एक दिन में दो बार कचरा कलेक्शन किया जाता है यह बड़ी बात है। इतने बड़े शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी भी तारीफ के काबिल है। निरीक्षण के के दौरान प्रेरणा भारद्वाज ने क्षेत्रीय रहवासियों से भी चर्चा की ।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया कि किस तरह से नगर निगम का पूरा अमला काम करता है और कैसे जनता की भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत से इंदौर देश में लगातार सात बार नम्बर वन बन रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *