इंदौर- अजमेर लिंक ट्रेन को लेकर रेलमंत्री के नाम सांसद लालवानी को सौंपा ज्ञापन

  
Last Updated:  August 9, 2020 " 02:30 am"

इंदौर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात कर इंदौर- अजमेर लिंक ट्रेन को यथावत चलाने और रतलाम अजमेर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने की मांग करते हुए रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मंजूर अहमद ने बताया कि रेलवे की नई समय सारणी के मुताबिक इंदौर से अजमेर के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस 59307 का संचालन बंद किया जा रहा है ! इस लिंक एक्सप्रेस के जरिए इंदौर जिले एवं उसके आसपास से लाखों जायरीन (श्रद्धालु) विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर एवं पुष्कर मंदिर जियारात (दर्शन) करने हेतु जाते हैं। ऐसे में अगर यह ट्रेन बंद हो जाती है तो लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। सांसद लालवानी से इंदौर अजमेर लिंक ट्रेन को यथावत रखने एवं रतलाम अजमेर ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी के नाम से मांगपत्र दिया है।
इस अवसर पर कर्बला इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष फारुख राइन, भाजपा नेता नासिर खान, गब्बू मामू, महामंत्री मुनव्वर अली शाह, जिला वक्फ़ कमेटी के अध्यक्ष शकील राज, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कलीम खान, अनीश खान, नगर मंत्री इससू पठान, वकील पठान, अशरफ नूरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *