इंदौर : लगभग 10 हजार दर्शकों के बीच दमदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर एकेडमी ने प्रकाश सोनकर स्मृति अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में नार्दन रेलवे दिल्ली को 2-0 से शिकस्त देकर विजेता होने का गौरव अर्जित किया। 25 सालों से हो रही स्पर्धा के इतिहास में पहली बार कोई स्थानीय टीम विजेता बनी है।
सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में खिताबी मुकाबले की शुरुआत से ही दर्शकों को रोमांचक खेल की दांवत मिली। दोनों ही टीमों की ओर से उम्दा पासिंग गेम का प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के 18वें मिनट में सूरज ने 3 खिलाडिय़ों को छकाते हुए सुंदर मैदानी गोल दागकर इंदौर एकेडमी को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के बाद दिल्ली की टीम ने कई पलटवार किए, लेकिन वह इंदौर एकेडमी की सशक्त रक्षापंक्ति को नहीं भेद सकी। 73वें मिनट में आकाश भामोर ने एक और गोल दागकर इंदौर की जीत को सुनिश्चत किया और यह बता दिया कि शहर की स्थानीय टीम भी किसी से कम नहीं है। दाद देने होगी इंदौर एकेडमी के खिलाडिय़ों की जिन्होंने पहले चरण में चार तथा दूसरे चरण में इतने ही मुकाबले खेलकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था और फाइनल तक अपने इसी दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखा। पिछले एक माह में इंदौर एकेडमी ने दो स्थानीय खिताब जीते थे। लेकिन इस बार अ.भा. खिताब जीतकर अपनी अमिट छाप छोड़ दी। स्पर्धा के पुरस्कार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में वितरीत किए गए। अध्यक्षता श्रीमती निशा प्रकाश सोनकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक विशाल पटेल, राजेश चौकसे, रमेश मूलचंदानी, जितेंद्र गर्ग, संजय लुणावत, विष्णु बिंदल, अरविंद तिवारी, पवन सिंघानिया मौजूद थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह मनीष मित्तल, मनोहर मस्ताना, मोहन कप्तान, शरद गोयल, पुष्पेंद्र पाटीदार, बी.के. गोयल, भरत मथुरावाला ने वितरीत किए। स्पर्धा के सफल संचालन के लिए जमना सिलावट, सुरेश ऐरन, शेख हमीद व नारायण खरबड़ीकर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्पर्धा की विजेता टीम को मोयरा गोल्ड कप के साथ 80 हजार तथा उपविजेता नार्दन रेलवे दिल्ली की टीम को 50 हजार रुपए की इनामी राशि भी वितरीत की गई। समापन अवसर पर सभी ऑफिशियलों के साथ पहले चरण में शीर्ष चार स्थान पर रहने वाली इंदौर एकेडमी एकेडमी के साथ ही आदिवासी क्लब, स्पोर्टिंग यूनियन व न्यू महू एकेडमी को भी सम्मानित किया गया। संचालन सुरेश ऐरन ने किया तथा आभार आयोजन समिति के सचिव पवन सिंघल ने माना।
इंदौर एकेडमी ने प्रकाश सोनकर स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा जीती
Last Updated: December 25, 2019 " 06:32 pm"
Facebook Comments