सांसद शंकर लालवानी ने कहा कारोबार को मिलेगी गति।
इंदौर : देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर नए डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है जिसमें 17,100 स्क्वेयर मीटर एरिया में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेगी। 62,000 मेट्रिक टन से भी ज्यादा की सालाना क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल से इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों से सामान की आवाजाही सुगम हो सकेगी। इंदौर के लिए कार्गो टर्मिनल यह बड़ी सौगात सिद्ध होगा। सांसद शंकर लालवानी ने डोमेस्टिक कार्गो के कार्य का निरीक्षण करते हुए ये बात कही। उन्होंने बताया कि
इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो पर भी काम चल रहा है। 300 स्क्वेयर मीटर एरिया में बन रही इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी एवं अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना आसान हो जाएगा। पेरिशेबल कार्गो की सालाना क्षमता करीब 5475 मेट्रिक टन होगी।
तीन गुना हो जाएगी डोमेस्टिक कार्गो की क्षमता।
सांसद लालवानी ने बताया की वर्तमान क्षमता से करीब 3 गुना की क्षमता वाला यह नया कार्गो टर्मिनल होगा और पेरिशेबल कार्गो के बनने से किसानों को भी लाभ होगा उनकी आय बढ़ेगी।