इंदौर: लोकसभा स्पीकर और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन ने साफ कर दिया है कि वे इस बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। शनिवार शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल इंदौर की चाबी वे किसी और को देने के मूड में नहीं हैं।चाबी संभालने के लिए वे पूरीतरह तैयार और स्वस्थ हैं।सही समय आने पर सही व्यक्ति को वे चाबी सौपेंगी।
अच्छा लगेगा अगर सामने कोई बड़ा नेता लड़े।
ये पूछे जाने पर की कांग्रेस से किसी बड़े नेता को इंदौर से चुनाव लड़ाने की बात कही जा रही है, आप क्या सोचती हैं..? सुमित्रा ताई ने कहा कि अच्छा लगेगा अगर कोई बड़ा नेता उनके सामने चुनाव लड़ता है।
सत्तनजी के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन द्वारा उनकी उम्मीदवारी का विरोध किये जाने पर ताई ने कहा कि सत्तनजी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे 2009 में उनके चुनाव संचालक रहे हैं। उनके ख़िलाफ़ वो कुछ नहीं कहेंगी।