इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 29 अक्टूबर को इंदौर आ रहे हैं। वे सुबह साढ़े 10 बजे सीएम राइज योजना के तहत चयनित इंदौर के 5 स्कूलों सहित प्रदेश के कुल 69 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन का यह कार्यक्रम इंदौर के पोलोग्राउंड स्थित शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक के परिसर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में दिखाया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया। बताया गया कि इंदौर जिले में सीएम राइज योजना के तहत 7 विधानसभा क्षेत्रों में 11 सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा दो विधानसभा क्षेत्रों में 2 सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। अभी 5 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों का भूमिपूजन हो रहा है। सीएम राइज योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में प्रायवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्रशिक्षित मानव संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे। प्रत्येक स्कूलों के निर्माण में 30 से 40 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
डेली कॉलेज में यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव में भी भाग लेंगे सीएम शिवराज।
मुख्यमंत्री चौहान इसके पूर्व डेली कॉलेज में आयोजित यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बात के चलते संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने डेली कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उचित दिशा – निर्देश भी दिए।