पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

  
Last Updated:  July 14, 2022 " 01:47 pm"

चोरी के 10 दुपहिया वाहन भी हुए बरामद।

इंदौर : डकैती की योजना बनाते वाहन चोर गिरोह की घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की चोइथराम मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना थी। उनके कब्जे से 06 धारदार चाकू, 01 पेचकस, 01 लोहे की टामी, 01 प्लायर एवं 10 चोरी के दोपहिया वाहन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) बरामद हुए।

मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपियों को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी के पास स्थित कचरा संयंत्र के पीछे सुनसान स्थान से पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपियों के नाम (1). पवन जसोदिया उर्फ रवि पिता जगदीश जसोदिया परमार निवासी- ग्राम टिगरिया बादशाह बाणगंगा इन्दौर (2.) अर्जुन पिता सुरेश राठौर निवासी- ग्राम आम्बा चन्दन भोले विहार कॉलोनी चमार मोहल्ला किशनगंज इन्दौर (3.) प्रथम पिता जितेन्द्र सामंत निवासी- श्रृष्टि पैलेस छोटा बांगडदा रोड इन्दौर(4.) जीत उर्फ जीतू लुहार पिता जगदीश नि. इन्द्रजीत नगर तेजपुर गडबडी पुलिया राजेन्द्र नगर इन्दौर (5.) दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले पिता ओमप्रकाश नि. गली न.1 शांति नगर मुसाखेडी, इन्दौर व (6.) दीपक पिता रामु राठौर नि. देवगुराडिया आईडिया मल्टी इंदौर होना बताए गए।

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर में अपराध, धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। न्यायलय से रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा इंदौर जिले सहित आसपास के क्षेत्रो से पूर्व मे चोरी किए गए 07 दोपहिया वाहन और बरामद कर प्रकरण में कुल 10 दोपहिया वाहन बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध इंदौर सहित कई जिलों में लड़ाई झगडे,जान से मारने का प्रयास, वाहन चोरी, चोरी, अवैध शराब तस्करी , आर्म्स एक्ट, जुआ सट्टा, लूट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। शातिर आरोपी जीत उर्फ जीतू लोहार के विरुद्ध 24 अपराध, पवन जसोदिया के विरुद्ध 09 अपराध, दीपक उर्फ गोटू के विरुद्ध 03 अपराध, दीपक राठौर के विरुद्ध 03 अपराध एवं अर्जुन के विरुद्ध एक अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *