इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को मिलेगा 05 करोड़ का अनुदान

  
Last Updated:  March 2, 2025 " 05:06 pm"

आईआईटी इंदौर में 15 हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को मदद।

स्टार्टअप्स के लिए लाई गई दृष्टि योजना में सांसद लालवानी के प्रयासों से आईआईटी इंदौर को भी किया शामिल।

इंदौर : हेल्थ के क्षेत्र में कार्यरत शहर के 15 स्टार्टअप्स को अपना कारोबार खड़ा करने के लिए 5 करोड़ से भी अधिक की अनुदान राशि केंद्र सरकार से मिलने वाली है। 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री जितेंद्र सिंह अनुदान के चेक इन स्टार्टअप्स को सौंपेंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत को स्टार्टअप नेशन बनाने का है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने दृष्टि योजना को लॉन्च किया है। इसके तहत स्टार्टअप्स को अनुदान के बतौर राशि प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपने कारोबार को बेहतर ढंग से चला सकें। इसी क्रम में आईआईटी इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को अपना कारोबार खड़ा करने के लिए 05 करोड़ रुपए अनुदान के बतौर दिए जा रहे हैं।

बता दें कि आईआईटी इंदौर ने अब तक 80 से ज़्यादा स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है। आईआईटी आई दृष्टि सीपीएस योजना के अंतर्गत 20 हेल्थ केयर स्टार्टअप्स को मदद की जा रही है जिनमें से 15 स्टार्टअप्स को अनुदान दिया जाएगा।

आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर अमनदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद लालवानी के प्रयासों से उनका संस्थान भी केंद्र सरकार की दृष्टि सीपीएस योजना में शामिल किया गया है। 15 स्टार्टअप्स को इससे लाभ मिलने जा रहा है।

आईआईटी इंदौर, दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन चरक डीटी प्लेटफॉर्म बना रहा है। चुने गए ये स्टार्टअप्स इस प्लेटफॉर्म को डेवलप करने में मदद करेंगे।

सांसद लालवानी ने बताया कि शोध कार्यों के लिए पहले सरकारी संस्थानों को ही अनुदान दिया जाता था लेकिन अब प्राइवेट संस्थानों को भी विभिन्न क्षेत्रों में रिचर्स के लिए अनुदान दिया जाएगा। आईआईटी इंदौर के 15 स्टार्टअप को इसी कड़ी में अनुदान स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर भी आईटी और स्टार्टअप का हब बनने जा रहा है।05 साल पहले इंदौर में 350 स्टार्टअप्स थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 1,300 से अधिक हो चुकी है।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में एक बड़ा आईटी एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव भी होगा।

सांसद लालवानी के मुताबिक केंद्र सरकार ने आईटी पार्क के विकास के लिए 100 करोड रुपए से अधिक की राशि दी है। आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि केंद्र सरकार से मिलेगी। इंदौर आने वाले समय में स्टार्टअप एवं आईटी का एक बड़ा हब बनकर उभरेगा।

दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांसद लालवानी, आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर सुहास जोशी समेत तकनीक, शिक्षा एवं विज्ञान जगत से जुड़े कई वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *