सूरेशचंद्र लुणावत स्मृति 18 वर्ष आयु समूह स्पर्धा।
एन.डी.पी.एस. एवं इन्दौर कोल्टस् क्लब के मध्य खेला जा रहा पहला सेमीफायनल।
इंदौर : एम.पी.सी.ए. के तत्वावधान में आईडीसीए द्वारा आयोजित स्व सुरेषचन्द्र लुणावत अण्डर-18 आयुवर्ग की क्रिकेट स्पर्धा के तहत पहला सेमी फायनल मैच एन.डी.पी.एस. एवं इन्दौर कोल्टस् क्लब के मध्य मैच जी.ए.सी.सी. मैदान पर खेला गया। इन्दौर कोल्टस् क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 55 ओवरों में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। मोहसीन शेख ने सर्वाधिक 48 रनो का योगदान दिया। एन.डी.पी.एस. की ओर से दीपेंद्र ठाकुर 7 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी एन.डी.पी.एस. की पहली पारी सिर्फ 51 रनों पर सिमट गई। प्रणित पाटीदार ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। इन्दौर कोल्टस् क्लब की ओर से जंयत गुर्जर ने 7 विकेट लिए। इन्दौर कोल्टस् क्लब ने पहली पारी के आधार पर 102 रनों की महत्वपूर्ण बढत हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में 13 ओवरों में 2 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। गुरुवार को मैच का दूसरा और आखरी दिन है।
मैच प्रारम्भ होने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। अपने उदबोधन में उन्होने खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इन्दौर संभागीय क्रिकेट संगठन के चैयरमैन संजय लुणावत, शालिनी शर्मा एवं महेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत राजेन्द्र राठौर, जितेन्द्र तोमर, संतोष नायर एवं ऋषि येंगडें ने किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन चंद्रशेखर भाटी ने किया।