नव युवा मतदाता सम्मेलन में बोले कैलाश विजयवर्गीय।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी सम्मेलन को किया संबोधित।
कैलाश विजयवर्गीय की नेतृत्व क्षमता को बताया बेमिसाल।
इंदौर : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन गुरुवार को एरोड्रम रोड स्थित नरसिंह वाटिका में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में ने नवयुवा मतदाताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। उपस्थित नवयुवाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र क्रमांक 01 से पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम इंदौर शहर को ऐसा एजुकेशन हब बनाएंगे कि एमई जैसे कोर्स करने के लिए देश के युवाओं को इंग्लैंड नहीं जाना होगा बल्कि इंग्लैंड का युवा मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) जैसी पढ़ाई करने इंदौर आएगा। दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं जहां इंदौर का युवा अच्छे पद पर न बैठा हो।आने वाले समय में हम शहर को ऐसा बनाएंगे कि लोग गर्व करेंगे कि वे इंदौरी हैं। देश और दुनिया बड़े संकट के दौर से गुजर रही है। लगभग सवा साल से एक युद्ध चल रहा है, दूसरा युद्ध भी शुरू हो गया है। युद्ध होते रहेंगे पर हम कहा खड़े है, यह महत्वपूर्ण है। देश के बाहर के दुश्मनों को संभालने के लिए हमारी सेना है, लेकिन देश के अंदर के दुश्मनों को संभालने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। हैरत की बात है की देश विरोधी नारे लगाने वालों के समर्थन में कतिपय राजनीतिक दल खड़े हो जाते हैं। युवा कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि हम युवा मोर्चा की राजनीति भाजपा का पदाधिकारी बनने के लिए नहीं, बल्कि देश को मजबूत करने के लिए करते हैं। देश के भीतर छुपे हुए गद्दारों को बेनकाब करने के लिए करते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।
विजयवर्गीय ने कहा कि 2014 से पहले जब भी कोई दूसरे देश के बड़ा नेता भारत आते और गांधीजी की समाधि राजघाट जाते थे तो वह जूते पहनकर ही गांधीजी को पुष्पांजलि अर्पित करते थे लेकिन जी-20 में आए तमाम नेताओं ने मोदी को देखते हुए अपने जूते उतार कर राजघाट पर गांधीजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। ये हमारे संस्कार व संस्कृति है।
कैलाश विजयवर्गीय की नेतृत्व क्षमता बेमिसाल।
नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने नव युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर को देशभर में पहचान दिलाने में कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा योगदान है। आपको कैलाश विजयवर्गीय जैसा एक जनप्रतिनिधि, जननायक मिला है। बतौर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में मुझे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कैलाश्जी के साथ काम करने का मौका मिला था। कैलाश विजयवर्गीय उम्र में हम सब से बहुत बड़े हैं, लेकिन उन्होंने मैदान में उतरकर ममता बनर्जी की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनको देख सभी युवाओं में जोश भर गया। हमारे ऊपर देसी बम और टियर गैस ग्रेनेड फेंके जाते थे। कई कार्यकर्ता घायल हुए, महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ, लेकिन कार्यकर्ताओं को मन में यह विश्वास था कि उनके नेता कैलाश विजयवर्गीय उन्हें छोड़कर पीछे नहीं हटेंगे। इससे युवाओं को ऊर्जा मिलती थी। कैलाशजी की नेतृत्व क्षमता बेमिसाल है। ऐसा नेता इंदौर के भविष्य और मध्य प्रदेश के विकास के लिए बड़ी जरूरत है।
सम्मेलन में क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश, संभाग, जिला व नगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी खासी संख्या में उपस्थित रहे।